Saturday 21 June 2014

commodity market news

घरेलू बाजार में मॉनसून की चाल का असर पड़ा है। आज मॉनसून, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत मध्यप्रदेश के भी कुछ इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। ऐसे में चने में गिरावट बढ़ गई है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,790 रुपये के नीचे बंद हुआ है।

दूसरी ओर सोयाबीन वायदा भी 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। तिलहन की कीमतों में दबाव से खाने के तेलों में भी दबाव है। कमजोर रुपये के बावजूद आज खाने के तेलों में बेहद सुस्त कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 527.5 रुपये पर आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 686.2 रुपये पर बंद हुआ है।

एनसीडीईएक्स पर हल्दी 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 6,400 रुपये के नीचे आ गई है। वहीं सरसों का भाव भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,515 रुपये के नीचे आ गया है।

निवेश की सलाह

हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6350, स्टॉपलॉस - 6200 और लक्ष्य - 6570

सरसों एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 3535, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3490

क्रूड पर इराक संकट का असर पूरी तरह से नरम पड़ चुका है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 115 डॉलर के नीचे लगातार बना हुआ है। इस हफ्ते की बात करें तो ब्रेंट क्रूड में 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं एमसीएक्स क्रूड इस हफ्ते 1.5 फीसदी चढ़ा है। नैचुरल गैस में भी सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस कमोडिटी में लगातार दबाव है। इस हफ्ते एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की कीमतों में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने-चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी है। काफी सीमिद दायरे में कारोबार हो रहा है। रुपये की कमजोरी का फायदा नहीं मिल रहा है क्योंकि कॉमैक्स पर गिरावट बढ़ गई है। ये पूरा हफ्ता भी सोने के लिए अच्छा रहा है। कॉमैक्स पर इस हफ्ते सोना 3.5 फीसदी जबकि घरेलू बाजार में 5 फीसदी चढ़ने में कामयाब हुआ है। वहीं घरेलू बाजार में इस हफ्ते चांदी करीब 7.5 फीसदी चढ़ी है।

निवेश की सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 6420, स्टॉपलॉस - 6460 और लक्ष्य - 6360

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 408, स्टॉपलॉस - 406 और लक्ष्य - 414

Visit Us On  Commodity Tips


0 comments:

Post a Comment