Saturday 7 June 2014

25000 तक जा सकता है सोना, ग्‍लोबल बाजारों में गिरावट जारी

चार महीने से लगातार सोने की कीमतें ढ़लान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4 महीने के निचले स्तर पर बना हुआ है। बाजार के विशेषज्ञ अभी इसकी वापसी की भी कोई उम्मीद नही जता रहे हैं।

फिलहाल, कॉमैक्स पर सोना1244 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और भारतीय बाजारों में एससीएक्स पर सोना अगस्त वायदा कल 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,857 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

जानकारों की राय
कोटक कमोडिटी के धर्मेश भाटिया के मुताबिक जून महीने में सोना 25,000 से 27,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है। वहीं इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,200 से 1,300 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकता है। धर्मेश भाटिया का मानना है की चालू स्तर से सोना 300-400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है। 


कमोडिटी की इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स
सोना(अगस्त वायदा) बेचें

बचने का स्तर 25,990
लक्ष्य 25,678
स्टॉपलॉस 26,199

0 comments:

Post a Comment