Thursday 26 June 2014

Commodity Market News For Today

कमोडिटी बाजार में क्या बनाएं रणनीति

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की गिरावट आई है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी भी 21 डॉलर के पास जाने के बाद दबाव में आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में मजबूती बरकरार है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़ें आने वाले हैं। इन आंकड़ों का सोने की कीमतों पर असर पड़ सकता है। इस बीच एलएमई पर कॉपर का दाम 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इसमें 6,900 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना अगस्त वायदा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27682 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 44460 रुपये पर बनी हुई है। कच्चा तेल 0.28 फीसदी मजबूती पर है और 6446 पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 276.90 रुपये पर कारोबार देखा जा रहा है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। जिंक, निकेल, कॉपर और एल्यूमीनियम में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और लेड में 0.43 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जुलाई वायदा 0.13 फीसदी चढ़कर 3921 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर इलायची का जुलाई वायदा 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 939.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) बेचें 3680 रुपये लक्ष्य 3630 रुपये स्टॉपलॉस 3700 रुपये

इलायचीः एमसीएक्स (जुलाई वायदा) खरीदें 940 रुपये लक्ष्य 970 रुपये स्टॉपलॉस 925 रुपये
 
MCX Trends For Today
GOLD (5 AUG.) TREND: BULLISH
RES 1: 27900
RES 2: 28100
SUPP 1: 27550
SUPP 2: 27400
STRATEGY: BUY ON DIPS

SILVER (5 JULY.) TREND: BULLISH
RES 1: 45000
RES 2: 45300
SUPP 1: 44100
SUPP 2: 43800
STRATEGY: BUY ON DIPS

CRUDEOIL (21 JULY.) TREND: CONSOLIDATE
RES 1: 6460
RES 2: 6490
SUPP 1: 6390
SUPP 2: 6360
STRATEGY: BUY ON DIPS

COPPER (30 JUN.) TREND: CONSOLIDATE
RES 1: 423.00
RES 2: 425.00
SUPP 1: 417.00
SUPP 2: 414.00
STRATEGY: BUY ON DIPS

NICKEL (30 JUN.) TREND: CONSOLIDATE
RES 1: 1125.00
RES 2: 1140.00
SUPP 1: 1100.00
SUPP 2: 1090.00
STRATEGY: BUY ON DIPS

Visit Us On AGRI TIPS

0 comments:

Post a Comment