Wednesday 27 August 2014

MCX & NCDEX MARKET NEWS FOR 27TH AUGUST

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 27860 रुपये पर कारोबार कर रहा है वहीं चांदी सिंतंबर वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 42026 रुपये पर बनी हुई है। कच्चा तेल सितंबर वायदा 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 5709 रुपये पर है। नैचुरल गैस के सितंबर वायदा में 0.45 फीसदी की गिरावट है और ये 241.60 रुपये पर कारोबार कर रही है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा 0.35 फीसदी की गिरावट कॉपर में है और निकेल 0.32 फीसदी नीचे है। जिंक में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और एल्यूमीनियम में 0.16 फीसदी की गिरावट है। लेड में 0.04 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है।

एनसीडीईएक्स पर कैस्स्टॉपलॉसटरसीड के सितंबर वायदा में 0.22 फीसदी की तेजी के बाद 4168 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं रिफाइंड सोयातेल का सितंबर वायदा 0.76 फीसदी चढ़कर 623.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में भी कमाई के मौके दिख रहे हैं। सोया ऑयल में अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्स में 586 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करनी चाहिए। वहीं कैस्टरसीड के सितंबर कॉन्ट्रैक्ट में 4220 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करनी चाहिए।

कमोडिटीज में निवेश सलाह

रिफाइंड सोयातेलः एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) खरीदें 578 रुपये लक्ष्य 586 रुपये स्टॉपलॉस 572 रुपये

कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) खरीदें 4150 रुपये लक्ष्य 4220 रुपये स्टॉपलॉस 4110 रुपये

सोनाः एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) बेचें 28000 रुपये लक्ष्य 27800 रुपये स्टॉपलॉस 28080 रुपये

कच्चा तेलः एमसीएक्स (सितंबर वायदा) खरीदें 5680 रुपये लक्ष्य 5750 रुपये स्टॉपलॉस 5650 रुपये
 

1 comment:

  1. INDIAN BENCHMARK open on a bullish note tracking a firm trend across markets in Asia after reports from US indicated that the world’s largest economy is strengthening.
    Equity Tips

    ReplyDelete