Monday 11 August 2014

COMMODITY MARKET NEWS FOR 11 AUGUST

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव बनने लगा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1305 डॉलर के पास आ गया है। चांदी भी 20 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम भी 98 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर के नीचे काराबार कर रहा है। दरअसल पिछले हफ्ते इराक पर अमेरिकी के हवाई हमले के बाद सोना-चांदी और कच्चे तेल में तेजी आई थी। लेकिन आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती दिख रही है।

एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 28550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सितंबर वायदा 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 43460 रुपये पर बनी हुई है। कच्चा तेल अगस्त वायदा 0.28 फीसदी चढ़कर 5992 रुपये पर बना हुआ है। नैचुरल गैस का अगस्त वायदा 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 244.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स हरे निशान में कारोबार कर रही हैं। एल्यूमीनियम अगस्त वायदा 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 124.10 रुपये पर कारोबार कर रही है। कॉपर में 0.44 फीसदी, निकेल में 0.42 फीसदी और जिंक में 0.32 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। लेड में 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

एनसीडीईएक्स पर चना का अगस्त वायदा 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 2843 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर कैस्टरसीड का अगस्त वायदा 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 4236 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कमोडिटीज में निवेश सलाह

कच्चा तेलः एमसीएक्स (अगस्त वायदा) खरीदें 5940-5950 रुपये लक्ष्य 6020-6030 रुपये स्टॉपलॉस 5900 रुपये

एल्यूमीनियमः एमसीएक्स (अगस्त वायदा) खरीदें 122.80-123 रुपये लक्ष्य 125-125.50 रुपये स्टॉपलॉस 121.90 रुपये

चनाः एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) खरीदें 2900-2910 रुपये लक्ष्य 2955-2965 रुपये स्टॉपलॉस 2870 रुपये

कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) खरीदें 4275-4285 रुपये लक्ष्य 4350-5360 रुपये स्टॉपलॉस 4230 रुपये

नैचुरल गैसः एमसीएक्स (अगस्त वायदा) खरीदें 242 रुपये लक्ष्य 248 रुपये स्टॉपलॉस 238 रुपये

जिंकः एमसीएक्स (अगस्त वायदा) बेचें 141 रुपये लक्ष्य 139 रुपये स्टॉपलॉस 142.3 रुपये 

VISIT US ON stock advisory company in indore

 

1 comment:

  1. nice thought on mcx commodity trend , gold silver down trend , base metal trend positive ,get live trading call on mcx commodity visit on gold silver tips

    ReplyDelete