Monday 6 October 2014

BEST SHARE MARKET TIPS

अगले दशहरे तक इन शेयरों में निवेश करकें बनाएं पोर्टफोलियो

2014 की शुरुआत से अब तक बाजार लगातार भाग रहे है। हालांकि विदेशी वित्तीय संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में अब थकावट देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक बाजार में फिलहाल कंसोलिडेशन मोड में है। आगे भी बाजार मौजूदा स्तर से कुछ और बिकवाली दिखा सकता है। लिहाजा मार्केट एक्सपर्ट इस समय अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे है। निवेशक अपने पोर्टफोलियों में अगले दशहरे तक टाटा कॉम्यूनिकेशंस, वोल्टास, फीनीक्स मिल्स, MCX, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ब्रिटेनिया को शामिल करें 
MCX खरीदें 
  • UBS ने 1050 रुपए के लक्ष्य तय किए है। 
क्यों खरीदें
  • ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस की निवेश की सलाह है।
  • ट्रेडर्स मानते है कि कंपनी का बुरा वक्त खत्म हो चुका है।
  • MCX पर नए कॉन्ट्रैक्ट जारी करने को FMC की मंजूर मिली ।
वोल्टास खरीदें
  • CLSA की 292 रुपए के लिए निवेश की सलाह है।
क्यों खरीदें
  • AC मार्केट में कंपनी लीडर है।
  • MEP सेगमेंट में सुधार से कंपनी को बड़े फायदे की उम्मीद है।
  • कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से मार्जिन्स में सुधार होगा।
फीनीक्स मिल्स, खरीदें
  • CLSA ने 390 रुपए का लक्ष्य तय किया है।
क्यों खरीदें
  • आर्थिक सुधार से कंपनी की रेंटल आय बढ़ेगी।
  • कंपनी की बड़ी आय रेंट कारोबार से आती है।
  • REIT से कंपनी को आसानी रकम जुटाने में मदद मिलेगी।
टाटा कॉम्युनिकेशंस खरीदें
  • रेलिगेयर की 425 रुपए के लिए निवेश की सलाह है।
क्यों खरीदें
  • पहली तिमाही नतीजे कमजोर, लेकिन अनुमान के मुताबिक रहे है।
  • डेटा कारोबार में 24 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स खरीदें
  • UBS की 375 रुपए के लिए निवेश फायदेमंद रहेगा।
क्यों खरीदें
  • कंपनी का स्ट्रॉन्ग ब्रैंड, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।
  • कंज्यूमर कारोबार में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
  • FY15 में कंपनी के आय और मुनाफे में शानदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
ब्रिटेनिया खरीदें
  • फर्स्टकॉल की 1650 रुपए के लिए निवेश की सलाह है।
क्यों खरीदें
  • पहली तिमाही मुनाफे में 26 फीसदी की ग्रोथ रही है।
  • चीनी और गेहूं कीमतें स्थिर रहने से लागत में कमी आएगी।
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश जारी है।

VISIT US ON
http://www.theequicom.com
OR fill the free trial form
 



 

0 comments:

Post a Comment